HDB Financial Services Share : एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने 15 अक्टूबर को इस साल की सितंबर तिमाही के नतीजे बताए। यह कंपनी एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है और एनबीएफसी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है। इस बार कंपनी का शुद्ध मुनाफा थोड़ा कम हुआ है। पिछले साल इसी समय कंपनी को 591 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, लेकिन इस बार यह घटकर 581 करोड़ रुपये पर आ गया। यानी करीब डेढ़ फीसदी की कमी रही। इसके बावजूद कंपनी ने कहा कि उसका कारोबार लगातार बढ़ रहा है और उसकी आमदनी बढ़ती जा रही है।
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का रेवेन्यू
कंपनी के रेवेन्यू यानी कमाई में इस बार अच्छी तेजी देखने को मिली है। सितंबर तिमाही में रेवेन्यू करीब 13% बढ़कर 4,545 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह 4,007 करोड़ रुपये था। कंपनी का कहना है कि उसने इस बार ज्यादा लोन दिए और सर्विसिंग में सुधार किया, जिससे आमदनी बढ़ी। लोगों में भी आसान फाइनेंस और कर्ज लेने की मांग बढ़ी है, जिसकी वजह से कंपनी की कमाई में सुधार हुआ है।
Read More : SEBI ने लगाया कंपनी पर बैन, शेयर हुए धड़ाम लगा 5% का लोअर सर्किट, बोनस शेयर पर भी लगी रोक
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की नेट इंटरेस्ट इंकम
कंपनी का नेट इंटरेस्ट इंकम यानी एनआईआई 13% बढ़कर 3,887 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल इसी तिमाही में यह 3,431 करोड़ रुपये थी। यह रकम बताती है कि कंपनी ने अपने लोन और ब्याज से अच्छी कमाई की है। कंपनी का यह प्रदर्शन इस बात को दिखाता है कि वह अपने फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को बेहतर तरीके से मैनेज कर रही है और बाज़ार में उसकी मांग बनी हुई है।
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रोविजन की रकम
कंपनी ने बताया कि उसका लोन लॉस प्रोविजन यानी खराब लोन से बचाव के लिए रखी रकम में इस बार तेज बढ़ोतरी हुई है। सितंबर तिमाही में यह 74% बढ़कर 748 करोड़ रुपये हो गई। इसका मतलब है कि कंपनी अभी थोड़ी सतर्क हो गई है और वह भविष्य के जोखिमों को देखकर अपने खातों में सुरक्षा रख रही है। लोन लॉस प्रोविजन बढ़ने से मुनाफे में थोड़ी कमी आई, लेकिन इससे कंपनी की वित्तीय हालत सुरक्षित बनी रहती है।
Read More : IT कंपनी ने किया सबसे बड़ा Dividend देने का ऐलान, 2015 के बाद अब आया मौका
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का अंतरिम डिविडेंड
तिमाही नतीजों के साथ कंपनी ने डिविडेंड यानी लाभांश का भी ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने तय किया है कि मौजूदा वित्त वर्ष में हर शेयर पर 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। यानी कंपनी अपने निवेशकों को कुछ हिस्सा वापस देगी। इसके लिए 24 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट रखी गई है। जिन निवेशकों के पास उस दिन कंपनी के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे। इससे शेयरधारकों को कंपनी पर भरोसा और भी बढ़ेगा।
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर का बाजार में हाल
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 15 अक्टूबर को एनएसई पर 742.4 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसमें करीब 0.3% की मामूली बढ़त रही। कंपनी के शेयर इसी साल जुलाई में बाजार में आए थे। जब ये लिस्ट हुए थे, तो 740 रुपये के इश्यू प्राइस पर करीब 13% प्रीमियम मिला था। यह दिखाता है कि निवेशकों में कंपनी को लेकर अच्छा उत्साह था और अब भी उसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है।
Read More : 87₹ के इस Defense Stock ने पकड़ी रॉकटे की रफ़्तार, सिर्फ 6 महीने में ही कर दिया पैसा डबल
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ की जानकारी
कंपनी का आईपीओ यानी सार्वजनिक पेशकश इस साल काफी चर्चा में रहा था। इसका साइज ₹12,500 करोड़ रुपये था और इसे निवेशकों ने खूब पसंद किया। आईपीओ को कुल 16.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसमें बड़े संस्थागत निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह दो हिस्सों में जारी किया गया था—2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और ₹10,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल। इस आईपीओ से कंपनी ने अच्छे फंड जुटाए और अब वह अपने कारोबार को और विस्तार देने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
