Bonus Share: 6 महीने में 3 गुना पैसा करने वाली कंपनी ने किया 1 शेयर पर 24 फ्री शेयर का ऐलान

Bonus Share: 6 महीने में 3 गुना पैसा करने वाली कंपनी ने किया 1 शेयर पर 24 फ्री शेयर का ऐलान
WhatsApp Group 1 Join Now
WhatsApp Group 2 Join Now

Bonus Share : एफएमसीजी सेक्टर की छोटी लेकिन तेजी से बढ़ती कंपनी Apis India ने अपने निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, जिससे बाजार में इसके शेयर आज चर्चा में हैं। एपीस इंडिया ने 13 अक्टूबर 2025 को कहा कि कंपनी हर एक शेयर पर 24 नए शेयर देगी। यह ऐलान होने के बाद शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और इसमें अपर सर्किट लग गया। यह फैसला दिखाता है कि कंपनी अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति और भविष्य के भरोसे के चलते निवेशकों को पुरस्कार देना चाहती है।

1 शेयर पर 24 बोनस शेयर का ऐलान

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि 10 रुपये मूल्य वाले एक शेयर पर 24 नए शेयर बोनस के रूप में दिए जाएंगे। मतलब, अगर किसी निवेशक के पास कंपनी के 100 शेयर हैं, तो बोनस इश्यू के बाद उसके पास कुल 2,500 शेयर होंगे। यह बोनस इश्यू कंपनी के फ्री रिजर्व को कैपिटल में बदलकर किया जाएगा। बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है और अब इसे शेयरधारकों की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में इसे घोषित कर दिया जाएगा।

15 साल बाद आया मौका

इससे पहले कंपनी ने साल 2010 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने हर 100 शेयर पर 323 शेयर बोनस के रूप में दिए थे। उसके बाद से न तो कोई बोनस मिला और न ही डिविडेंड की घोषणा हुई। यानी कंपनी ने बहुत लंबे अंतराल के बाद निवेशकों को यह बड़ा तोहफा दिया है। यह साफ दिखाता है कि कंपनी अब फिर से विस्तार और ग्रोथ के दौर में आ गई है। नए बोनस इश्यू से पुराना भरोसा लौटेगा और नए निवेशक भी इसमें दिलचस्पी दिखा सकते हैं।

कंपनी के शेयरों में तेजी

इस बोनस खबर के बाद एपीस इंडिया के शेयरों में अचानक उछाल आया। कंपनी के स्टॉक बीएसई पर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ अपर सर्किट में बंद हुए और इसकी कीमत 819 रुपये के करीब पहुंच गई। यह उसी दिन हुआ जब कंपनी ने बोनस योजना का एलान किया था। पिछले कुछ महीनों में भी इस शेयर ने निवेशकों के लिए शानदार रिटर्न दिए हैं। सिर्फ तीन महीनों में इसने लगभग 150 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दिखाई है। यानी जिसने थोड़े समय पहले इस कंपनी के शेयर खरीदे थे, उसका पैसा दोगुने से ज्यादा हो गया है।

इन निवेशकों को मिला बड़ा फायदा

अगर थोड़ा पीछे जाएं तो कंपनी के शेयर एक साल में 222 प्रतिशत बढ़ चुके हैं। पांच साल पहले जिन निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया था, उनके निवेश पर अब तक 4,300 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है। इसे सही मायने में मल्टीबैगर स्टॉक कहा जा सकता है। इतनी बड़ी उछाल का कारण है कंपनी का मजबूत बिजनेस मॉडल और एफएमसीजी प्रोडक्ट्स की लगातार बढ़ती मांग। कंपनी का कारोबार शहद, जैम, अचार, खजूर और चाय जैसे उत्पादों पर आधारित है, जिनकी मांग देश और विदेश दोनों जगह अच्छी है।

कंपनी की ग्रोथ और आगे की उम्मीदें

एपीस इंडिया लिमिटेड अपनी श्रेणी की उन कंपनियों में शामिल है, जिनकी ग्रोथ लगातार बनी हुई है। कंपनी के पास बीआरसीजीएस (BRCGS) प्रमाणित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है और इसका एक्सपोर्ट बिजनेस भी मजबूत है। बोनस शेयर के ऐलान से संकेत मिलते हैं कि कंपनी आने वाले दिनों में अपने कारोबार को और बड़ा करना चाहती है। इस कदम से न केवल निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा बल्कि शेयरों में तरलता भी आएगी। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कंपनी इसी रफ्तार से कारोबार बढ़ाती रही, तो आने वाले सालों में इसके शेयर और ऊँचाई छू सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join WhatsApp Group!
Scroll to Top
NEW! Loading…