Waaree Energies Share : सोलर एनर्जी सेक्टर की बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड ने सितंबर 2025 में खत्म हुई तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं। जून-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹843 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹362 करोड़ था। यानी कंपनी का मुनाफा एक साल में 133% बढ़ गया। यह उछाल दिखाता है कि कंपनी का कारोबार लगातार मजबूत हो रहा है और सोलर एनर्जी की मांग बढ़ने से इसका फायदा मिल रहा है। कंपनी ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में उसकी स्थिति बहुत मजबूत बनी हुई है।
वारी एनर्जीज की वित्तय स्थिति
वारी एनर्जीज का रेवेन्यू सालाना आधार पर 69.7% बढ़कर ₹6,066 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम यानी EBITDA भी पिछले साल की तुलना में दोगुनी से ज्यादा रही। EBITDA ₹1,406 करोड़ दर्ज हुई, जो बीते साल की समान तिमाही में काफी कम थी। EBITDA मार्जिन भी 14.7% से बढ़कर 23.2% पर पहुंच गया। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि कंपनी न सिर्फ आय बढ़ा रही है बल्कि खर्चों पर भी बेहतर नियंत्रण रख रही है। मार्जिन सुधार से कंपनी की वित्तीय सेहत और मजबूत हो रही है।
वारी एनर्जीज का पहला डिविडेंड
वारी एनर्जीज ने शेयरधारकों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह कंपनी की लिस्टिंग के बाद पहला डिविडेंड होगा। कंपनी ने बताया कि वह ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹2 का अंतरिम डिविडेंड देगी। यह कदम निवेशकों के लिए काफी उत्साहजनक है और कंपनी की स्थिर कमाई का संकेत देता है। डिविडेंड की घोषणा से यह भी साबित होता है कि कंपनी के पास पर्याप्त नकदी प्रवाह मौजूद है और वह अपने निवेशकों को लगातार फायदा देती रहेगी।
वारी एनर्जीज के मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया
वारी एनर्जीज के सीईओ अमित पैठंकर ने कहा कि यह कंपनी की अब तक की सबसे मजबूत तिमाही रही है। उन्होंने बताया कि EBITDA मार्जिन में 800 बेसिस पॉइंट से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के पास इस समय एक मजबूत ऑर्डर बुक है, जिससे आने वाले महीनों में भी बेहतर वृद्धि की उम्मीद है। उनका कहना है कि कंपनी निरंतर अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ा रही है और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।
वारी एनर्जीज की उत्पादन क्षमता और विस्तार
अमित पैठंकर ने बताया कि भारत में कंपनी की सोलर मॉड्यूल क्षमता सितंबर तिमाही में करीब 3 GW बढ़कर कुल 16.1 GW हो गई है। वहीं अमेरिका में Meyer Berger एसेट्स के अधिग्रहण के बाद क्षमता 2.6 GW तक पहुंच गई है। अमेरिकी बाजार में मांग अभी भी बहुत मजबूत है और कंपनी अपनी रैम्प-अप रणनीति पर लगातार काम कर रही है। इस विस्तार से वारी एनर्जीज के वैश्विक स्तर पर उत्पादन और सप्लाई चेन को और बल मिलेगा।
वारी एनर्जीज हेतु भविष्य की योजना और निवेश
कंपनी आने वाले वर्षों में भी भारी निवेश की योजना पर काम कर रही है। वारी एनर्जीज लगभग ₹8,175 करोड़ का निवेश BESS, इन्वर्टर और ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र जैसे भविष्य की तकनीकों में कर रही है। इसके अलावा कंपनी ट्रांसफॉर्मर और स्मार्ट मीटर सेक्टर में भी रणनीतिक अधिग्रहण कर रही है ताकि एक सम्पूर्ण ऊर्जा समाधान प्लेटफॉर्म तैयार किया जा सके। इस इंटीग्रेशन से कंपनी को ऊर्जा उद्योग में नई दिशा मिलेगी और वह एक अधिक टिकाऊ और आधुनिक समाधान प्रदाता के रूप में उभर सकेगी।
वारी एनर्जीज के शेयरों का प्रदर्शन
शेयर बाजार में भी वारी एनर्जीज का प्रदर्शन शानदार रहा है। गुरुवार को कंपनी का शेयर 3.17% की बढ़त के साथ ₹3,630 पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में स्टॉक ने 62.81% का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में निवेशकों को 55.20% का लाभ मिला है। इस साल 2025 में अब तक स्टॉक में 26.83% की तेजी आ चुकी है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप ₹1.04 लाख करोड़ रुपये है, जो इसे सोलर एनर्जी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में शामिल करता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल किसी भी प्रकार की निवेश सलाह नहीं है स्टॉक मार्किट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय ज़रूर लें।
