Yes Bank Share : भारत के प्राइवेट सेक्टर का बड़ा नाम यस बैंक ने सितंबर 2025 की तिमाही के नतीजे साझा किए। बैंक ने बताया कि इस दौरान उसके लोन और डिपॉजिट्स दोनों में अच्छी बढ़त हुई है। कारोबार और ग्राहकों से जुड़ा यह अपडेट निवेशकों के लिए खुशखबरी साबित हुआ है क्योंकि लगातार बैंक के बिजनेस में स्थिर सुधार देखने को मिल रहा है।
कंपनी के तिमाही नतीजे
सितंबर 2025 के आखिर तक यस बैंक का लोन और एडवांसेज का आंकड़ा 2,50,468 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पिछले साल की यही तिमाही में यह 2,35,117 करोड़ रुपये था। यानी सालाना आधार पर बैंक ने लगभग 6.5% की बढ़ोतरी दर्ज की है। अगर इसे जून 2025 की तुलना में देखें तो उस समय यह रकम 2,41,024 करोड़ रुपये थी, जिससे तीन महीने में लगभग 3.9% की ग्रोथ साफ नज़र आती है।
डिपॉजिट्स और CASA रेशियो
डिपॉजिट्स के मामले में भी बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा। सितंबर 2025 के अंत तक यस बैंक की जमा राशि बढ़कर 2,96,831 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल की तुलना में 7.1% ज्यादा है। वहीं जून 2025 में डिपॉजिट्स 2,75,843 करोड़ रुपये थे, तो तिमाही आधार पर इसमें 7.6% का उछाल दिखा। इस बीच बैंक ने सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट्स से भी 987 करोड़ रुपये जुटाए।
CASA यानी करेंट और सेविंग अकाउंट्स से जुड़ी जमा राशि भी अच्छी तरह बढ़ी है। सितंबर 2025 में यह 1,00,263 करोड़ रुपये दर्ज हुई। यह पिछले साल से 13.2% ज्यादा और जून 2025 से करीब 11% ज्यादा रही। CASA रेशियो भी बेहतर होकर 33.8% तक पहुंच गया, जो जून में 32.8% और पिछले साल 32% था।
बैंक की वित्तीय स्थिति
कर्ज और जमा राशि को लेकर अगर CD रेशियो देखें तो सितंबर 2025 में यह थोड़ा घटकर 84.4% रहा। जून 2025 में यह 87.4% था और पिछले साल 84.8%। वहीं बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) औसतन घटकर 125.1% रहा, जबकि जून 2025 में यह ज्यादा यानी 135.8% था। हालांकि, ये दोनों आंकड़े यह भी बताते हैं कि बैंक अपनी बैलेंस शीट को ज्यादा स्थिर और संतुलित बनाए रखने पर काम कर रहा है।
यस बैंक शेयर प्रदर्शन
नतीजों के ऐलान के दिन यानी 3 अक्टूबर को यस बैंक का शेयर बीएसई पर हल्की बढ़त के साथ 21.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसके शेयर करीब 7.3% चढ़े हैं, जबकि छह महीने में यह उछाल 21.6% तक पहुंच गया है। यह दिखाता है कि धीरे-धीरे निवेशकों का भरोसा बैंक पर लौट रहा है और आगे भी इसमें सुधार की उम्मीद है।