रॉकेट बना 180₹ से कम भाव वाला ये स्टील शेयर, पहुंचा अपने एक साल के हाई पर, टाटा की है कंपनी

WhatsApp Group 1 Join Now
WhatsApp Group 2 Join Now

Tata Steel Share : शुक्रवार का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला सेक्टर मेटल रहा खासकर टाटा स्टील के शेयर में 3.45 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इसके पीछे कई बड़ी वजहें थीं सबसे अहम बात यह रही कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व ने ब्याज दर घटाने के संकेत दिए हैं इससे मेटल की खपत बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा यूरोपीय संघ ने स्टील इम्पोर्ट्स पर टैरिफ को आधा ज्यादा करने और कोटा घटाने का मन बनाया है। इसका फायदा सीधे घरेलू कंपनियों यानी भारत के स्टील प्रोड्यूसर्स को मिलेगा।

एक्सपर्ट्स का नजरिया

विशेषज्ञों के मुताबिक टाटा स्टील और SAIL जैसी कंपनियों पर इस कदम का ज्यादा असर नहीं होगा क्योंकि इनका एक्सपोर्ट बिज़नेस कुल बिक्री का 8 प्रतिशत से भी कम है। दूसरी ओर, कॉपर सहित ज़रूरी धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिससे मेटल सेक्टर का माहौल और मजबूत हो गया। इतना ही नहीं, सरकार के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने घरेलू स्टील कंपनियों को सपोर्ट देने के लिए अगले तीन साल तक 11-12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है।

टाटा स्टील का शानदार चार्ट

शुक्रवार को टाटा स्टील का शेयर 174.74 रुपये तक पहुंचकर अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा। जनवरी 2025 में यह सिर्फ 122.62 रुपये पर था, यानी सालभर में यह शेयर बहुत ऊपर चढ़ा है। इस दिन स्टॉक 168 रुपये पर खुला और खबरों के असर से जोरदार तेजी दिखाई। यही वजह रही कि दिनभर में इसने 3.45% का दमदार रिटर्न निवेशकों को दिया। आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2025 में अब तक टाटा स्टील ने 27% मुनाफा दिया है, जबकि पिछले पांच सालों में इसने लगभग 375% की चमकदार रैली दिखाई है।

कंपनी की मौजूदा स्थिति और भविष्य

टाटा स्टील का मार्केट कैप अब 2.17 लाख करोड़ रुपये के पार निकल चुका है। इसका पी/ई रेश्यो 47.6 है, जो सेक्टर औसत से ऊपर है। प्रति शेयर आय (EPS) में भी शानदार ग्रोथ दिखी है और यह पिछले साल की तुलना में 210% से ज्यादा उछला है। बिजनेस के साथ ही कंपनी भविष्य की तैयारी भी कर रही है। हाल ही में टाटा स्टील ने नीदरलैंड सरकार के साथ समझौता किया है कि वहां के आयजमुइडेन प्लांट में डीकार्बोनाइजेशन पर काम किया जाएगा। इसके लिए नई तकनीकें जैसे डायरेक्ट रिडक्शन प्लांट और इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस लगाई जाएंगी। इस ग्रीन ट्रांजिशन पर करीब 208 अरब रुपये का बड़ा निवेश होगा, जिसे कंपनी के लंबे समय के लिए बेहद अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Icon
NEW! Loading…