Azad Engineering Share : शेयर बाजार में कई बार छोटी कंपनियां भी बड़े धमाके कर देती हैं। ठीक ऐसा ही कमाल दिखा रही है आजाद इंजीनियरिंग, जिसके शेयर हाल ही में रॉकेट की तरह चढ़े हैं। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 10% से ज्यादा उछलते हुए करीब 1798 रुपये तक पहुंच गया। बड़ी वजह है इसका नया कॉन्ट्रैक्ट, जो जापान की मशहूर कंपनी मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ साइन हुआ है। पांच साल का यह करार 651 करोड़ रुपये का है और इसे लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह है।
ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स की सलाह
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसे “बाय” रेटिंग देते हुए 2055 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि अब भी इसमें पिछले बंद भाव से करीब 28% तक चढ़ने की क्षमता मौजूद है। पिछले छह महीनों में इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 30% से ज्यादा रिटर्न दिए हैं।
- 52 हफ्तों का हाई: 1928 रुपये
- 52 हफ्तों का लो: 1128.40 रुपये
कब आया चर्चा में
आजाद इंजीनियरिंग का नाम तब और चर्चा में आया जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इसमें बड़ा दांव लगाया। उन्होंने मार्च 2023 में आईपीओ से पहले ही 5 करोड़ रुपये निवेश किए थे। इस रकम से उन्हें करीब 4.38 लाख शेयर मिले, जिनकी कीमत उस समय 114 रुपये प्रति शेयर थी। जब कंपनी NSE पर 720 रुपये पर लिस्ट हुई, तो सचिन के निवेश की वैल्यू बढ़कर 31.55 करोड़ रुपये पहुंच गई। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि उन्होंने अपने शेयर होल्ड किए हुए हैं या बेच डाले हैं।
जब आया आईपीओ
कंपनी का आईपीओ दिसंबर 2023 में आया था यह 20 दिसंबर को खुला और 22 दिसंबर को बंद हुआ तब शेयर का प्राइस 524 रुपये प्रति शेयर रखा गया। 28 दिसंबर को जब शेयर बाजार में लिस्ट हुआ तो 710 रुपये के भाव पर एंट्री मिली। ये आईपीओ निवेशकों के लिए किसी सुनहरे मौके जैसा साबित हुआ, क्योंकि इसे अपार रिस्पॉन्स मिला और यह लगभग 83 गुना सब्सक्राइब हुआ।
आजाद इंजीनियरिंग अब ग्लोबल लेवल पर तेजी से अपना नेटवर्क बढ़ा रही है। मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज जैसे बड़े क्लाइंट के साथ करार कंपनी को लंबे समय तक मजबूत आधार देगा। गोल्डमैन सैक्स के बुलिश रुख और अब तक की शानदार लिस्टिंग हिस्ट्री को देखते हुए बाजार में इसके प्रति भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है।