Rajnish Retail Share : हाल ही दिनों में शेयर मार्केट में जहां बड़े लार्जकैप स्टॉक्स में हरकत देखने को मिल रहे हैं, वहीं कुछ छोटे पेनी स्टॉक्स ने भी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान ज्वेलरी कारोबार करने वाली एक छोटी कंपनी रजनीश रिटेल लिमिटेड (जो शीतल डायमंड नाम से भी जानी जाती है) अचानक चर्चा में आ गई। इस स्टॉक ने जोरदार छलांग लगाई और 8.04 रुपये पर आ गया।
कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति
शेयर बाजार में किसी कंपनी की बुक वैल्यू उसकी असली ताकत का अंदाजा देती है। रजनीश रिटेल की बुक वैल्यू 4.51 रुपये प्रति शेयर है यानी कंपनी के पास अपनी कीमत के मुकाबले पर्याप्त एसेट्स मौजूद हैं। हालांकि अभी कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) काफी कम है और 2% से नीचे है। इसका मुख्य कारण यह है कि कंपनी अभी तक कर्ज उतारने में व्यस्त थी लेकिन जैसे-जैसे कर्ज से छुटकारा मिलता गया, उम्मीद है कि आगे ROE धीरे-धीरे बेहतर होगा।
शेयर का प्रदर्शन
अगर पिछले साल की बात करें तो इस स्टॉक में कुल 25% गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन ताजा सेशन में अचानक 13% की तेजी ने निवेशकों का भरोसा मजबूत कर दिया। इस तेजी का बड़ा कारण यह उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में कंपनी बेहतर नतीजे पेश करेगी। स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई 17.10 रुपये है और लो 5.57 रुपये यानी मौजूदा स्तर पर यह स्टॉक अभी भी हाई प्राइस से काफी नीचे है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें तो यह पूरी तरह रिटेल-ड्रिवन कंपनी है। लगभग 83% निवेश इसमें आम रिटेल इन्वेस्टर्स का है वहीं मात्र 16% हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है।
कंपनी के बिज़नेस और हालात
रजनीश रिटेल का मुख्य कारोबार लूज़ डायमंड और ज्वेलरी का एक्सपोर्ट करना है। कुछ तिमाहियों पहले तक कंपनी पर कर्ज का बोझ था लेकिन जैसे ही कारोबार से मुनाफा आना शुरू हुआ, कंपनी ने कर्ज उतारकर राहत की सांस ली। दिलचस्प बात ये है कि कंपनी ने पिछले आठ तिमाहियों में से सात बार मुनाफा कमाया है। कर्ज चुकाने के बाद जब मुनाफा बना, तो निवेशकों को यह भरोसा मिला कि आने वाले समय में नतीजे और बेहतर हो सकते हैं। यही वजह है कि शेयर पर तेजी देखने को मिल रही है।
कुल मिलाकर, कर्ज चुकाने के बाद कंपनी ने अपने बिज़नेस में स्थिरता पाई है और लगातार मुनाफा दर्ज कर रही है। अगर आने वाले नतीजों में उम्मीद के मुताबिक सुधार हुआ, तो यह पेनी स्टॉक निवेशकों को और सरप्राइज दे सकता है।