IndusInd Bank Share : प्राइवेट सेक्टर का मशहूर बैंक इंडसइंड बैंक ने साल 2025 की दूसरी तिमाही का अपना नया रिपोर्ट जारी किया है। इस रिपोर्ट में बैंक के कामकाज की जानकारी दी गई है। बैंक ने बताया कि उसका कुल कर्ज यानी नेट एडवांसेज करीब 3.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत और पिछली तिमाही के मुकाबले 2 प्रतिशत कम है। बैंक के जमा पैसे यानी नेट डिपॉजिट्स भी घटकर 3.89 लाख करोड़ रुपये पर आ गए हैं। यह भी पिछले साल से 5 प्रतिशत और तिमाही से 2 प्रतिशत कम हैं।
कैसा रहा CASA Ratio
बैंक का करंट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट रेशियो यानी CASA Ratio भी घट गया है। यह इस बार 30.80 प्रतिशत रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 31.50 प्रतिशत था। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 35.90 प्रतिशत था। इसका मतलब है कि लोगों ने बैंक में कम लागत वाले खाते में कम पैसा रखा है। यह बैंक के लिए थोड़ा चिंता की बात हो सकती है, क्योंकि इससे बैंक की आमदनी पर असर पड़ता है।
बैंक का मुनाफा
इंडसइंड बैंक को इस बार तिमाही में बड़ा नुकसान हुआ है। जून 2025 तक बैंक का शुद्ध मुनाफा यानी नेट प्रॉफिट घटकर सिर्फ 604 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी समय यह 2171 करोड़ रुपये था। यानी मुनाफे में करीब 72 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि टीवी चैनल CNBC-TV18 द्वारा किए गए अनुमान में कहा गया था कि मुनाफा 525 करोड़ रुपये रह सकता है, लेकिन असल परिणाम उससे कुछ बेहतर निकले।
शेयर का प्रदर्शन
बैंक की ब्याज से होने वाली आमदनी यानी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4640 करोड़ रुपये रही। यह अनुमान से तो ज्यादा है, पर साल भर पहले के मुकाबले 14.2 प्रतिशत कम है। पिछले साल यह 5408 करोड़ रुपये थी। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) थोड़ा सुधरकर 3.46 प्रतिशत पर पहुंचा, जबकि पिछले साल यह 4.25 प्रतिशत था। शुक्रवार को बैंक का शेयर 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 748 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि पिछले एक साल में बैंक के शेयर में 45.91 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसका मतलब है कि लंबे समय में बैंक के शेयर की स्थिति कमजोर रही है।