छोड़ों Suzlon, Waaree Energies का चक्कर इस एनर्जी शेयर पर रखो नज़र कंपनी को मिला है ₹712 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट

WhatsApp Group 1 Join Now
WhatsApp Group 2 Join Now

Ceigall India Share : ग्रीन एनर्जी पर काम करने वाली कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड को हाल ही में एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट मिला है यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र सरकार की बिजली कंपनी MSEDCL ने दिया है प्रोजेक्ट की कीमत करीब 712 करोड़ रुपये है इस योजना के तहत सीगल इंडिया को महाराष्ट्र के 4 जिलों में 190 मेगावाट की सोलर प्लांट्स लगाने हैं इसके लिए कंपनी को इसका आधिकारिक पत्र यानी “लेटर ऑफ अवार्ड” 2 अक्टूबर 2025 को मिला है

क्या करेगी सीगल इंडिया

अब जब सीगल इंडिया को यह प्रोजेक्ट मिल गया है तो कंपनी को अगले 18 महीनों में इन सोलर प्लांट्स को बनाकर तैयार करना होगा इसके बाद अगले 25 सालों तक वही कंपनी इन प्लांट्स से बिजली बनाएगी चलाएगी और उनकी देखभाल भी करेगी कंपनी को इन सोलर प्लांट्स से बनने वाली बिजली के लिए एक समझौता (PPP) भी करना पड़ा है ताकि यह साफ हो कि बनी हुई बिजली कौन खरीदेगा

सीगल इंडिया का शेयर प्रदर्शन

जैसे ही यह खबर आई कि सीगल इंडिया को इतना बड़ा सरकारी प्रोजेक्ट मिला है वैसे ही कंपनी के शेयर के दाम तेज़ी से उछल गए कंपनी का शेयर 5% चढ़कर ₹273.70 तक पहुंच गया था बहुत सारे लोगों ने इस शेयर को खरीदना शुरू कर दिया और अभी इसकी कीमत करीब 262 रूपए है हालांकि इस साल की शुरुआत में कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव आया था और एक समय पर यह शेयर अपने पुराने दाम से 32% तक गिर गया था

सीगल इंडिया के तिमाही नतीजे

Q1 FY26 यानी साल की पहली तिमाही में सीगल इंडिया ने करीब ₹852 करोड़ की कमाई की और ₹51 करोड़ का प्रॉफिट कमाया हालांकि पिछली तिमाही से कमाई थोड़ी कम रही लेकिन पिछले साल के मुकाबले थोड़ी बढ़ी है अब कंपनी सिर्फ सड़कें और पुल नहीं बनाती बल्कि रिन्यूएबल एनर्जी यानी सोलर जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है

Leave a Comment

WhatsApp Icon
Suzlon Energy को छोड़ो और देखो इस ₹34 वाले Penny स्टॉक को