Metal Stocks : अगर आप मेटल और माइनिंग सेक्टर में अच्छे रिटर्न की तलाश कर रहे हैं तो कुछ कंपनियां आपके लिए बेहतरीन चुनाव हो सकती हैं इन कंपनियों की फाइनेंशियल स्थिति मजबूत है कर्ज कम है और हाल ही में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है पिछले छह महीनों में कई मिड और लार्ज कैप माइनिंग कंपनियों ने अपने निवेशकों को अच्छा फायदा दिया है.
1 – KIOCL
KIOCL लिमिटेड भारत की बड़ी आयरन ओर कंपनी है यह कंपनी खनन प्रोसेसिंग और आयरन ओर पेललेट बनाने का काम करती है इसके दो बड़े बिजनेस सेगमेंट हैं पेललेट्स और पिग आयरन कंपनी आयरन ओर फाइन पेललेट और पिग आयरन का उत्पादन करती है और इन्हें देश-विदेश में बेचती है स्टील मेटल ऑटो ट्रांसपोर्ट माइनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर को इसकी सेवाएं मिलती हैं कंपनी का मार्केट कैप करीब 30861 करोड़ रुपये है और शेयर लगभग 507 रुपये पर ट्रेड कर रहा है इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो 0.11 है जो बहुत मजबूत स्थिति दर्शाता है पिछले छह महीनों में इस स्टॉक ने 121% से ज्यादा की बढ़त दी है.
2 – GMDC
GMDC एक बड़ी माइनिंग और मिनरल प्रोसेसिंग कंपनी है बॉक्साइट चूना पत्थर सिलिका सैंड बेंटोनाइट और कई मिनरल की खुदाई और प्रोसेसिंग करती है जिसका उपयोग वॉटर प्यूरीफिकेशन ग्लास और सिरेमिक में होता है GMDC अब रिन्यूएबल और थर्मल पावर सेक्टर में भी काम बढ़ा रहा है जिसमें विंड और सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शामिल हैं कंपनी का मार्केट कैप करीब 19251 करोड़ रुपये है और शेयर लगभग 605 रुपये पर ट्रेड हो रहा है इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो 0.02 है यानी कर्ज लगभग ना के बराबर है छह महीनों में इसके शेयर ने 120% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
3 – Hindustan Copper
Hindustan Copper Limited तांबे के खनन और प्रोसेसिंग का काम करती है यह MIC Anode Slime Copper Sulphate और Sulphuric Acid जैसे प्रोडक्ट बनाती है कंपनी का मार्केट कैप करीब 33313 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत लगभग 344 रुपये है इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो 0.06 है छह महीनों में इस स्टॉक ने करीब 70% का रिटर्न दिया है.
4 – NALCO
NALCO एल्युमिनियम और एल्यूमिना निर्माता कंपनी है यह कंपनी घरेलू बाजार में MoU और टेंडर के जरिए माल बेचती है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऑनलाइन टेंडर के जरीए बिक्री करती है कंपनी के पास खुद की कोयला और बॉक्साइट खदानें हैं और चार विंड पावर प्लांट भी चलाती है NALCO का मार्केट कैप 41177 करोड़ रुपये है और शेयर कीमत करीब 224 रुपये है इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो 0.01 है पिछले छह महीनों में इसके शेयर ने 50% से अधिक की बढ़त दिखाई है.
5 – IMFA
IMFA मुख्य रूप से फेरो क्रोम का उत्पादन और बिक्री करती है इसके ग्राहक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्टेनलेस स्टील निर्माता हैं IMFA के तीन मुख्य बिजनेस सेगमेंट हैं फेरो अलॉयज पावर और माइनिंग इसका मार्केट कैप करीब 6614 करोड़ रुपये है और शेयर लगभग 1227 रुपये पर ट्रेड हो रहा है इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो 0.17 है छह महीनों में इस स्टॉक ने 107% से ज्यादा की तेजी दिखाई है.
Disclaimer: यह जानकारी सिर्फ शैक्षिक उद्देश्य के लिए है निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें