PC Jeweller Share : ज्वेलरी रिटेल कंपनी पीसी ज्वैलर इस समय शेयर बाजार में लगातार सुर्खियां बटोर रही है। कंपनी ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 63% ज्यादा रेवेन्यू दिखाया है। खास बात यह है कि कंपनी एक-एक कदम आगे बढ़ते हुए अपना कर्ज भी घटा रही है और अब FY26 के आखिर तक पूरी तरह डेब्ट-फ्री बनने का टारगेट रखती है। शायद इसी वजह से इसका 12 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा शेयर अचानक निवेशकों की नजर में आ गया है।
कंपनी के तिमाही नतीजे
इस बार के तिमाही नतीजों में कंपनी का रेवेन्यू 63% तेजी से बढ़ा। इसके पीछे गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड और त्योहारों की जोरदार खरीदारी बड़ी वजह रही। कंपनी ने दिल्ली के पीतमपुरा में नया फ्रेंचाइज शोरूम खोलकर अपनी मौजूदगी और मजबूत की। अब कंपनी के पास कुल 52 स्टोर हैं, जिनमें 49 खुद के और 3 फ्रेंचाइज मॉडल पर चल रहे हैं।
कर्ज कम करने के मामले में भी कंपनी ने तेजी से काम किया है। सिर्फ सितंबर तिमाही में 23% लोन घटाया गया। इसके पहले भी लगातार डेढ़ साल में अच्छे खासे कर्ज की कटौती हुई है। कंपनी ने पूंजी जुटाने की योजना बनाई है, जिसमें 500 करोड़ इक्विटी फंडिंग और 1,300 करोड़ के वारंट कन्वर्जन शामिल हैं। इन सबके जरिए मैनेजमेंट का मकसद FY26 के अंत तक कर्ज से पूरी तरह छुटकारा पाना है।
कंपनी के फाइनेंशियल
मार्केट कैप फिलहाल 8,324 करोड़ रुपये है और शेयर का P/E रेशियो 14.22x पर दिख रहा है, जो इस सेक्टर के औसत 60x से बहुत सस्ता है। तकनीकी चार्ट में यह स्टॉक 11.50 से 11.80 रुपये पर मजबूत सपोर्ट बना चुका है। अगर यह 14.50–15 रुपये की रेंज पार करता है, तो इसमें और तेजी दिख सकती है। बढ़ते ट्रेडिंग वॉल्यूम इस बात का संकेत दे रहे हैं कि ऑपरेटर और रिटेल निवेशक इसमें ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।
एनालिस्ट्स का मानना है कि यह स्टॉक अपने शॉर्ट और मिड-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर है, जो बुलिश ट्रेंड की पुष्टि करता है। अगर आने वाले समय में ब्रेकआउट सफल होता है, तो 18–20 रुपये तक का लेवल देखने को मिल सकता है।
आगे की संभावनाएं
बिजनेस मॉडल पर नजर डालें तो PC Jeweller कंपनी-ओन्ड और फ्रेंचाइज दोनों तरह के शोरूम के बैलेंस से ग्रोथ की राह पर है। कंपनी की नजर केवल विस्तार पर नहीं बल्कि बैलेंस शीट को हल्का करने पर भी है। आने वाला फेस्टिव सीजन अगर गोल्ड ज्वेलरी की मांग को और बढ़ाता है, तो स्टॉक में तेजी का सिलसिला और लंबा खिंच सकता है।