Colab Platforms Share : शेयर बाजार में अक्सर बड़ी कंपनियों की चर्चा होती है, लेकिन कई बार छोटे और अनजाने शेयर अचानक सबको हैरान कर देते हैं। ठीक ऐसा ही हाल कोलाब प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का है। पिछले ढाई महीने से यह स्टॉक इतनी तेजी से भाग रहा है कि हर दिन अपर सर्किट छू रहा है। लगातार 74 ट्रेडिंग सेशंस से यह बिना रुके ऊपर ही जा रहा है, जिसकी वजह से छोटे निवेशक से लेकर बड़े खिलाड़ियों तक सबकी नज़र इस पर टिक गई है।
एक साल में रिटर्न
अगर किसी ने इस कंपनी पर सालभर पहले दांव लगाया होता, तो आज उसकी किस्मत सच में बदल गई होती। अक्टूबर 2024 में यह शेयर सिर्फ 12 रुपये के आसपास था और अब यह 127 रुपये से भी ऊपर ट्रेड कर रहा है। यानी सिर्फ एक साल में 960% से ज्यादा का रिटर्न इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप भी फटाफट बढ़कर करीब 2600 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं, साल की शुरुआत से अब तक (YTD) यह स्टॉक 300% से ज्यादा चढ़ चुका है और पिछले एक महीने में भी 50% से ऊपर की तेजी दिखा चुका है।
कंपनी के बारे में
पहले यह कंपनी डिजिटल, स्पोर्ट्स, फिनटेक और ईस्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर फोकस थी लेकिन अब इसने अपना दायरा बदलते हुए ड्रोन सेक्टर में कदम रखा है। सितंबर 2025 में कोलाब प्लेटफॉर्म्स ने RRP Drones Innovation के साथ एक बड़ा समझौता किया है। दोनों मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट ड्रोन बनाने पर काम करेंगे, जो खेती, सेफ्टी, ऊर्जा, बॉर्डर पेट्रोलिंग और डिफेंस जैसे अहम सेक्टरों में इस्तेमाल होंगे।
इस साझेदारी के तहत एक अलग स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) भी बनाया जाएगा, जो ड्रोन को डिजाइन, मैन्युफैक्चर और मार्केट में लॉन्च करने का काम करेगा। सरकार की PLI स्कीम और किसान ड्रोन सब्सिडी जैसी पहलें इस कारोबार को और बढ़ावा देंगी। अनुमान है कि भारत का ड्रोन बाजार 2030 तक करीब 1.95 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, यानी आने वाले समय में कंपनी के पास बड़े मौके होंगे।
निवेशक ध्यान दें
हालांकि कंपनी स्मॉल-कैप कैटेगरी में है, इसलिए इसमें उतार-चढ़ाव भी काफी रहेंगे। मार्च 2024 तक कंपनी का प्रॉफिट करीब 1.79 करोड़ था, जो बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन निवेशकों की दिलचस्पी इसकी नई दिशा और तेज़ स्पीड को देखते हुए लगातार बढ़ रही है। अगर ड्रोन कारोबार सही तरीके से आकार लेता है, तो डिफेंस और एग्रीकल्चर जैसे सेक्टर कंपनी की ग्रोथ को और ऊंचाई पर ले जा सकते हैं।