4 Debt Free Shares : भारतीय शेयर बाज़ार में ऐसे कई निवेशक हैं जो हमेशा कर्ज़-मुक्त कंपनियों पर ख़ास नज़र रखते हैं वजह साफ़ है जिन कंपनियों पर कोई कर्ज़ नहीं होता, उनका आर्थिक जोखिम बहुत कम हो जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि ये कंपनियां अपने मुनाफ़े का पूरा इस्तेमाल कारोबार बढ़ाने और निवेशकों को डिविडेंड देने में कर सकती हैं अगर ऊपर से सरकार का भी सहारा मिल जाए, तो ये निवेश और भी फायदे का सौदा बन जाता है चलिए आपको चार ऐसे कर्ज मुक्त कंपनियों के शेयर्स के बारे में बताते हैं जिनमे आप निवेश कर सकते हैं।
1. Bharat Dynamics (BDL)
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड देश की टॉप डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो मिसाइल, टॉरपीडो और लॉन्च सिस्टम बनाती है कंपनी का मार्केट कैप करीब 57,220 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह कर्ज़-मुक्त है अक्टूबर 2025 में इसके शेयर की कीमत 1,561 रुपये रही बीते पांच सालों में इसने निवेशकों को 860% से ज़्यादा रिटर्न दिया है मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का मुनाफ़ा 272.77 करोड़ रुपये रहा जबकि सेल्स में 112% से ज़्यादा बढ़ोतरी हुई और यह 1,800.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
2. Garden Reach Shipbuilders (GRSE)
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड भारतीय नौसेना के लिए जहाज़ बनाने में अग्रणी है इसका मार्केट कैप 31,215 करोड़ रुपये है अक्टूबर 2025 में इसका शेयर 2,724 रुपये पर ट्रेड कर रहा था मार्च 2025 में इनकी कुल आमदनी 5,411 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से काफी अधिक है कंपनी के पास 22,681 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जो मजबूत भविष्य की ओर इशारा करता है इसने पांच साल में 1,140% का कमाल का रिटर्न दिया है।
3. Multi Commodity Exchange (MCX)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) देश की अग्रणी कमोडिटी ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म कंपनी है इसका मार्केट कैप 41,545 करोड़ रुपये है और यह भी पूरी तरह कर्ज़-मुक्त है अक्टूबर 2025 में इसके शेयर की कीमत 8,145 रुपये रही मार्च 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 1,107.37 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफ़ा 414.78 करोड़ रुपये रहा पिछले पांच सालों में MCX ने 370% का रिटर्न दिया है और 300% का डिविडेंड भी घोषित किया है।
4. Central Depository Services (CDSL)
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) शेयर बाज़ार के लिए डिपॉजिटरी सेवाएं देने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है इसका मार्केट कैप 31,136 करोड़ रुपये है और यह कर्ज़ से पूरी तरह मुक्त है अक्टूबर 2025 में शेयर 1,490 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था मार्च 2025 में कंपनी की आमदनी 848.21 करोड़ रुपये रही और मुनाफ़ा लगातार बढ़कर 495 करोड़ रुपये तक पहुंच गया पिछले पांच सालों में इसने निवेशकों को 513% का रिटर्न दिया है।